Tag Archives: Dilli se

Noimg

दिल्ली से अपहृता सहित विधि विरुद्ध बालक बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत 12 मई को वादिनी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिग अपने घर से कॉलेज गई थी जो लौटकर घर नही आई। खोजबीन के पश्चात पता चला कि गोपालपुर के अजमाबाद निवासी राजा कुमार पिता महानंद राय ने इनकी पुत्री को शादी की नीयत से भगा ले गया है। पुलिस ने कांड दर्ज कर मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 20 अगस्त को कांड की अपहृता एवं विधि विरुद्ध बालक राजा कुमार पिता महानंद राय दिल्ली से विरुद्ध किया गया। वही बरामद अपहृता का चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 दप्रस के तहत बयान के पश्चात विधि सम्वत कार्यवाई की जा रही है। DESK 04 B

दिल्ली से गलत ट्रेन पर चढ़ बिहपुर आई महिला को उसके परिजनों को सौंपा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : गुरुवार को बिहपुर पुलिस द्वारा दिल्ली से गलत ट्रेन पर चढ़ बिहपुर आई महिला को उसके परिजनों को सौंपा. रुद्र सेना संगठन कार्यकर्ता व समाजसेवी सौरभ सार्वण ने बताया कि मंगलवार को नई दिल्ली करेला की नेहा खतरी उम्र 25 वर्ष गलत ट्रेन पर चढ़ दिल्ली से बिहपुर आ गई. इसकी जानकारी कर्तव्य पथिक फाउंडेशन के अध्यक्ष को मिली जिसके बाद फाउंडेशन के अध्यक्ष ने त्वरित करवाई करते हुए महिला को बिहपुर पुलिस के हवाले कर दिया.जिसके बाद बिहपुर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महिला के परिजनों से संपर्क कर बच्ची के बिहपुर में होने की जानकारी दी. मगंलवार को महिला की मां सुसीला खतरी और भाई बिहपुर थाना पहुंचा जिसके बाद थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने […]

बिहपुर : दिल्ली से युवक की बरामदगी , हत्या की जताई जा रही थी आशंका ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद निवासी 25 वर्षीय युवक मोहम्मद शाकिर जो अपने ससुराल मिल्की से 26 जून को लापता हो गए थे मंगलवार को दिन के करीब दो बजे घर लौट आया। उसके परिजन उसे लेकर थाने आये। जहां युवक ने बताया की ससुराल एक विवाद के बाद मारपीट किया था। जिसके कारण गुस्से में दिल्ली जा पहुंचा था । ज्ञात हो की 26 की शाम को लापता युवक के भाई मोहम्मद चांद ने बिहपुर थाने में अपने भाई मोहम्मद शाकिर को ससुराल वालों पर पीटकर हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाते हुये केस दर्ज कराया था। जिसमें उसने साला मोहम्मद पूसो, मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद रामजानी ,मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद निसार, मोहम्मद फईम एवं मोहम्मद आसिफ तथा […]