Tag Archives: Dipawali ke

Noimg

दीपावली के करीब: कुम्हार परिवार दीए बनाने में व्यस्त, लेकिन बिक्री से मायूस ||GS NEWS

नगर निगमDESK 04 B0

भागलपुर के मायागंज इलाके में दीपावली का पर्व नजदीक आते ही संजय कुम्हार और उनका परिवार दीए बनाने में व्यस्त हैं। यह उनका काम का पीक सीजन है, और वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हाथ से बने मिट्टी के दीए तैयार करने में संजय ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन उनकी मेहनत का फल उन्हें ठीक से नहीं मिल रहा है, जिससे उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। भागलपुर के शहरी इलाकों में अन्य क्षेत्रों से भी तैयार किए गए दीए पहुंचते हैं, जो स्थानीय कुम्हारों की बिक्री को प्रभावित कर रहे हैं। संजय ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से वह दीए बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस साल उन्हें महसूस हो रहा […]