Tag Archives: Diyara ilake

Noimg

दियारा इलाके में चली ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां ,चाचा और भतीजे को उतारा मौत के घाट || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर ,गोलियों की तडतडाहट से फिर गुंजा पीरपैती का दियारा क्षेत्र,परिवारिक कलह और पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियो ने चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी पीरपैती थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत के गांव जब्दी बासा केरहने वाले तेज नारायण सिंह के 35 वर्षीय बेटे निशांत सिंह उर्फ मोनू सिंह और गुड्डू सिंह के 20 वर्षीय बेटे अल्टेकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ,घटना की जानकारी मुखिया पवन यादव ने पीरपैंती थाना को दिया, घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह, पीरपैती थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ,बाखरपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार, ईसीपुर थाना प्रभारी सहित पांच थानों की टीम मौके पर पहुंची। देखते ही देखते इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, पुलिस […]