Tag Archives: diyara me

दियरा में बिजली के अभाव से किसान त्रस्त ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर:प्रखंड की सबसे बड़ी आबादी हीं नही सबसे अधीक किसानी जमीन का रकबा लगभग 10हज़ार एकड़ ऊपजाऊ जमीन वाला सोनवर्षा दियरा क्षेत्र सरकार की तमाम कवायदों के बावजूद आज तक का सबसे अधीक पीछड़ा क्षेतों में से एक है । वर्षों से किसान बिजली की बाट जोह रहे हैं । सोनवर्षा दियारा क्षेत्र जो आसपास के कई गाँव को आजीवीका का एकमात्र साधन है । एक ओर जहाँ बिहार सरकार के द्वारा किसानों को बेहद कम लागत पर खेती के लिए बिजली मुहैय्या करने को लेकर तत्पर है तो दूसरी ओर सोनवर्षा दियरा के किसान बिजली विभाग के उपेक्षाओं का दंश क्षेल रहे हैं । जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष भी सोनवर्षा दियरा में बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर […]

Noimg

दियारा में रोज अपना ठिकाना बदल रहा है कन्हैया || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

कभी मास्क तो कभी गलमोंछी लगा कर घूम रहा है कन्हैया रोज दियारा में दस्तक दे रही है पुलिस बिहपुर – जमालदीपुर निवासी किसान सुनील कुमार सिंह हत्याकांड समेत अन्य जघन्य वारदातों में वांछित सोनवर्षा निवासी कन्हैया चौधरी की गिरफ्तारी के लिए एक बार फिर बिहपुर पुलिस ने दारोगा राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सघन छापेमारी की है लेकिन इस बार भी कन्हैया बच निकला. एक तरफ बिहपुर पुलिस ने कन्हैया की गिरफ्तारी के लिये ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है तो दूसरी तरफ कन्हैया दियारा के भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए बच निकलता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इनदिनों कन्हैया नारायणपुर और बिहपुर के दियारा इलाके में छिप कर रहा है और बार बार अपना ठिकाना […]

Noimg

दियारा में होगा फसल तैयार होने तक पुलिस की गश्ती ,जिसके पास होगा जमीन का कागजात होगा उसके घर पहुंचेगी फसल :एसपी || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को इस्माइलपुर थाने का निरीक्षण किया. जमीन संबंधी विवाद पर निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में विवादित जमीन पर पुलिस हस्तक्षेप कर पार्टी ना बनें.अंचलाधिकारी के मंतव्य के बाद जिनका कागजात होगा उन्हीं का फसल होगा.उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र के लिए घुड़सवार भी आ चुका है.अगर कहीं पर उसकी जरूरत होगा तो घुड़सवार को भी नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि थाना निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष से सभी तरह की जानकारी ली. लंबित एवं फरारी अभियुक्तों को लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि थाना में साफ-सफाई व सिरिस्ता को ठीक-ठाक करने का करने का निर्देश दिया गया है.इस मौके पर उन्होंने मुख्यालय डीएसपी एवं सर्किल इंस्पेक्टर […]

मोतीचक दियरा में एक किसान की निर्मम हत्या करने पर डीएसपी ने डाॅग स्काट की मदत से हत्या कांड के मुख्य अभीयुक्त सहित तीन गिरफ्तार || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी किसान अनुज कुमार की निर्मम हत्या में डीएसपी ने केस का उदभेदन कर तीन अभीयुक्त को किया गिरफ्तार भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के मोतीचक दियरा में किसान की निर्मम हत्या कि गई थी| जिसके कारण मोतीचक दियरा क्षेत्र में भय का माहौल होने पर पुलिस ने 24 घंटा के अन्दर इस कांड का उदभेदन करते हुये परदा फास किया है | वही डीएसपी डाॅ. गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया को बताया कि अकबरनगर मोतीचक दियरा में एक किसान अनुज कुमार की निर्मम हत्या की गई थी| जो सीटी एसपी व डीएसपी डाॅ गौरव कुमार के नेतृत्व एक टीम को गठित करते हुये 24 घंटा के अन्दर अभीयुक्त को गिरफ्तार किया गया है| इस केस के […]

दियारा में अपराधियों की नही चलेगी, पुलिस पूरी तरह से है तैयार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दियारा में फसल को लेकर के अपराधियों का नहीं चलने दिया जाएगा। अगर अपराधी अवैध रूप से रंगदारी करता है, तो उसके ऊपर पुलिस विधिवत कानूनी कार्रवाई करेगा। यह बात नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान कही। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस हर संभव किसानों के सहयोग के लिए है। अगर पीड़ित समय पर जानकारी दे देता है तो जरूर कार्रवाई होती है। हम लोगों ने फिर से पिछले 2 साल की तरह इस वर्ष भी घुड़सवार दस्ता को नियुक्त करेंगे। साथ ही कोसी दियारा में पुलिस पिकेट पर बीएमपी जवान को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। फसल की कटाई के समय में नाव से पुलिस अधिकारी भी गस्त करेंगे। इसलिए किसी […]

तीनटंगा दियारा में चलाया गया जैव विविधता संरक्षण अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – विश्व नदी उत्सव के अवसर पर तीनटेंगा दियारा में गंगा प्रहरी प्रकृति संरक्षण सोसायटी के सदस्यों के द्वारा गंगा- कोसी नदी के स्थानीय लोगों को जलीय जैवविविधता संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर 150 पौधों का भी रोपण किया गया. सोसायटी के संरक्षक ज्ञानचन्द्र ज्ञानी ने कहा कि-मानवों के विध्वंसकारी विकास ने प्रकृति का भरपूर दोहन किया. जिससे हमारी प्रकृति असन्तुलित हो चुकी है. यही दौर चलता रहा तो हमें कई तरह के प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना होगा. इस अवसर पर रामपुकार सिंह, रत्नेश कुमार, वशिष्ठ सिंह, चन्दन सिंह, राजकिशोर सिंह, राजवीर सिंह, प्रियतम कुमार प्रियांशु आदि मौजद थे. DESK 04