June 10, 2022
दियारा में फिर से अपराहन का सिलसिला शुरू ,पुलिस बनी मुकदर्शक, अपराधियों ने मांगी 5 लाख की फिरौती ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिला के पीरपैंती क्षेत्र के बाखरपुर सहायक थाना क्षेत्र के हरेराम यादव का 25 वर्षीय पुत्र गौतम उर्फ करीमन यादव को अपहरण कर लिया गया है।गौतम के पिता ने जानकारी दिया है की रात में युगेश यादव ने अपने बाइक पर सवार कर के यज्ञ दिखाने ले गया था वही सेकुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर के गैंग के सुमन कुंवर ने अपहरण कर लिया और परिजन को फोन कर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी जा रही है। DESK 04