Tag Archives: Do awedh

Noimg

दो अवैध आरा मील पर वन विभाग प्रक्षेत्र व भवानीपुर पुलिस ने छापेमारी कर समान किया जप्त || NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर चकरामी व भ्रमरपुर गांव में अवैध आरा मील पर नवगछिया वन विभाग प्रक्षेत्र के रेंजर प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी भवानीपुर पुलिस के सहयोग से किया.जिसमें रेंजर ने बताया कि भवानीपुर चकरामी में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के बगल गौतम शर्मा व भ्रमरपुर में मिथुन शर्मा अवैध रूप से आरा मील चला रहा था.जिसकी शिकायत लाईसेंसी आरा मील मालिक नारायण शर्मा ने लिखित कार्यालय में किया. छापेमारी टीम में फोरेस्टर ओणम कुमारी, भवानीपुर थाना के पीएसआई राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस बल जवान थे. रेंजर ने बताया कि दोनों जगहों पर से संचालक फरार थे मील पर से अवैध लकङी सहित मील के कई सामग्री को लेकर नवगछिया छापेमारी टीम ने जप्त किया.उन्होंने बताया कि […]