February 19, 2025
दो बच्चे की मां नें कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त || GS NEWS
घटनाभागलपुरDESK 101भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के रकाबगंज मोहल्ले में दो बच्चों की मां ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं । वहीं घटना को लेकर मृतका के पति सिकंदर ने बताया हम लोग दोनों पति-पत्नी साथ में ही सोए हुए थे सुबह जब नींद खुली तो देखा । वहीं उन्होंने बताया की सिर्फ मोबाइल देखने से मना करने पर मेरी पत्नी ने घटना को अंजाम दिया हैं । DESK 101