August 30, 2023
दो सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, दो लोग झूलसे, निकली थी केरोसिन की दुकान से आग की लपट ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर के नाथनगर थाना स्थित जामा मस्जिद लेने चंपानगर में देर शाम के आग लगने से 15 दुकानें जलकर राख हो गई, कोई कुछ लोगों का कहना है कि आज की लपटे पास के ही केरोसिन की दुकान से निकली उसके बाद दो सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिसमें दो लोग झुलस गए हैं, आसपास के लोगों ने घरों से पाइप का पानी पहुंचाकर और बालू फेंक कर आग पर काबू पाया, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, आग बुझाने में घंटों फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, इस आगजनी से करीब 25 लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है, घटना के चश्मदीद चाय दुकानदार मोहम्मद इरशाद ने बताया कि केरोसिन तेल की दुकान से […]