Tag Archives: do divasiya

Noimg

दो दिवसीय सहौरा में संतमत सत्संग का हुआ समापन, श्रद्धालुओं के बीच बही ज्ञान की अमृत धारा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का रविवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के बीच आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह छह बजे ध्यानाभ्यास से शुरुआत हुई। अपराह्न दो बजे से आध्यात्मिक भजन-कीर्तन, स्तुति विनती और सद्ग्रंथ पाठ के साथ प्रवचन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन लड्डू बाबा ने किया। प्रवचन में भक्ति और आत्मसंयम पर जोर पंजाब प्रांत इकाई से आए आचार्य स्वामी पूर्ण चेतन जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव कल्याण के लिए सत्संग का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि संतों के प्रवचन सुनने मात्र से ही मानव में अच्छे संस्कार प्रवेश करते हैं। स्वामी फूल बाबा ने […]

Noimg

दो दिवसीय श्याम महोत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती में चल रहे दो दिवसीय श्याम महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। भक्तगण श्री श्याम बाबा की ज्योत लेने के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े थे, और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। यह महोत्सव श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो इस वर्ष 35वां श्याम महोत्सव मना रहे हैं। भव्य आयोजन में बिहार टेन्ट नवगछिया के इम्तियाज और बंगाल के कारीगरों द्वारा पंडाल की भव्य सजावट की गई थी, जिसमें बाबा श्याम का दरबार फूलों से सजाया गया था। नव वर्ष के अवसर पर सूरजगढ़ से आए संजय सेन और कोलकाता से आए धरणीधर दाधीच ने श्याम भजनों के साथ […]

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता: नवगछिया ने कबड्डी और लगोरी में हासिल की जीत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नेहरू युवा क्लब, भागलपुर द्वारा लगोरी संघ नवगछिया के तत्वावधान में 20 और 21 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छह बालक और दो बालिका टीमों ने भाग लिया। कबड्डी (बालक/बालिका), बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ और लगोरी जैसे खेलों में जोरदार मुकाबले हुए। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में खगड़िया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नवगछिया दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में भी खगड़िया ने अपनी उत्कृष्टता दिखाई। बैडमिंटन प्रतियोगिता बैडमिंटन में खगड़िया की टीम ने बाजी मारी, जबकि नवगछिया की टीम को दूसरा स्थान मिला। लगोरी प्रतियोगिताबालिका वर्ग में नवगछिया ने खगड़िया को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में छह टीमों के बीच […]

Noimg

दो दिवसीय अस्मिता रग्बी लीग का शुभारंभ  ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

मनियारपुर, भागलपुर, आशादीप 7 स्टार व मवि मनोहरपुर फाइनल में भागलपुर। दो दिवसीय रग्बी लीग के प्रथम दिन कई मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। सेमी फाइनल मैच आशादीप 7 स्टार और किलकारी के बीच खेला गया। जिसमें आशादीप ने किलकारी को 20-00 हराया वह दूसरा सेमीफाइनल मवि मनोहरपुर और नरगा कोठी नाथनगर के बीच खेला गया। जिसमें मवि मनोहरपुर ने नरगा कोठी को 5-0 से हराया। इस तरह कल अंडर 15 का फाइनल आशादीप 7 स्टार और मवि मनोहरपुर के बीच खेला जाएगा। वहीं अंदर 18 वर्ग में पहला सेमीफाइनल मनियारपुर और घोघा के बीच खेला गया। जिसमें मनियारपुर 5 – 0 से जीता। वहीं दूसरा सेमीफाइनल आशादीप 7 स्टार और भागलपुर रग्बी के बीच खेला गया।जिसमें भागलपुर रग्बी ने 10-5 […]

Noimg

दो दिवसीय काली मेला सेवा शिविर का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि सेवार्थ विधार्थी नवगछिया के द्वारा काली मेला भवानीपुर के प्रांगण में दो दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें मेला में आए भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल, निःशुल्क मेडिकल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था किया गया। सेवार्थ विधार्थी के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि यह सेवा शिविर मैया के प्रांगण में विगत कई वर्षों से लगाया जा रहा और कल तक यह सेवा शिविर रहेगा सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। अभाविप के जिला संयोजक राहुल शर्मा ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है हम सब को सेवा शिविर में सेवा कार्य करने को मौका मिलता है। वहीं मौके […]

Noimg

दो दिवसीय अंगिका कला उत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर अंगिका कला उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुएआगामी दिनांक 31 अगस्त और1 सितंबर 2024 को पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी, चंपानगर भागलपुर में संस्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा अंगिका कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.इस विषय को रखते हुए आज प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के सचिव डॉक्टर राजेश गोयल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी साझा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा किया जाएगा और अंग क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र से लोग इसमें भाग लेंगे। इसमें गायन, वादन, खेल, नाटक आदि कार्यक्रम शामिल है. इस दौरान आकाशवाणी की पूर्व उद्घोषक डॉक्टर मीरा झा, राजेश पांडे, राजेश कुमार, निरंजन शाह , निशांत राज, अभिषेक आनंद , […]

Noimg

नवोदय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आरंभ || GS NEWS

उद्घाटननवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सोमवार को विधिवत दो दिवसीय संकुल स्तरीय कबड्डी, योगा एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता, नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी, बीपीआरओ बिहपुर काजल कुमारी, पीटीसी सदस्य महेंद्र प्र सिंह, प्राचार्य रोशन लाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण से शुभारम्भ की गई। संकुल स्तरीय कबड्डी, योगा एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता 17 जिलों से कटिहार संकुल के 179 प्रतिभागियों के बीच खेली जा रही है। मुख्य अतिथि खुशबू कुमारी ने कहा, खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। विद्यालय के मैदान में खेल के प्रति बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों के अंदर छुपी खेल […]

Noimg

दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरू||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर स्थित खानकाह ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय और हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक शुरू हो गया है। इस अवसर पर खानकाह परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। खानकाह के गद्दीनशीं हजरत अली कोनैन खां फरीदी और नायव गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि बुधवार की सुबह कुरानखानी और शाम में मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई (खानकाही झंडा) फहराया जाएगा। इसके बाद जलसा और खानकाही कव्वाली का आयोजन होगा। मजार शरीफ पर चादरपोशी, गुलपोशी, फूलपोशी और नियाज फातिहा सज्जादानशी की अगुवाई में होगी। चार जुलाई को सुबह 9 बजे तक खानकाह प्रांगण में पैगम्बर मोहम्मद […]

Noimg

दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक खानकाह-ए-मोहब्बतियाबिहपुर में तीन जुलाई से ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक खानकाह-ए-मोहब्बतियाबिहपुर में तीन जुलाई से शुरु होगा.।उर्स-ए-पाक में क्षेत्र के अलावा दूर-दराज से भी बड़ी संख्या मुरीदीन व जायरीन यहां पहुंचते हैं.उर्स को लेकर खानकाह परिसर में तैयारी शुरू हो गई है. खानकाह के सज्जादानशीं अली कौनैन खां फरीदी व नायव सज्जादानशीं मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने शुक्रवार को बताया कि तीन जुलाई को सुबह में.  कुरानखानी व शाम में मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहराया जाएगा.इसके बाद शानदार जलसा व खानकाही कव्बाली का आयोजन होगा.इसमें विभिन्न राज्यों से उलेमा-ए-कराम व शायर-ए-इस्लाम पहुंचेगें.इसके बाद मजारशरीफ पर चादरपोशी,गुलपोशी,फुलपोशी व नियाज फातिहा सज्जादानशी के अगुवाई में होगा.वहीं […]

Noimg

दो दिवसीय तरंग कला और खेल उत्सव का हुआ समापन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : एससीईआरटी पटना व पीटीईसी नगरपारा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय तरंग कला और खेल उत्सव का समापन मंगलवार को पीटीईसी खेल परिसर मैदान में विभिन्न विधाओं में अव्वल बच्चें को मेडल व प्रमाण – पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. तरंग कला और खेल उत्सव में वर्ग 3 से 5 व 6 से 8 के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया . प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. अतिथियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का विद्यालय के मंच से देश के मंच तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास करना है.बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो यह हम सबों […]