Tag Archives: do divasiya

दो दिवसीय अंगिका कला उत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर अंगिका कला उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुएआगामी दिनांक 31 अगस्त और1 सितंबर 2024 को पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी, चंपानगर भागलपुर में संस्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा अंगिका कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.इस विषय को रखते हुए आज प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के सचिव डॉक्टर राजेश गोयल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी साझा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा किया जाएगा और अंग क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र से लोग इसमें भाग लेंगे। इसमें गायन, वादन, खेल, नाटक आदि कार्यक्रम शामिल है. इस दौरान आकाशवाणी की पूर्व उद्घोषक डॉक्टर मीरा झा, राजेश पांडे, राजेश कुमार, निरंजन शाह , निशांत राज, अभिषेक आनंद , […]

Noimg

नवोदय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आरंभ || GS NEWS

उद्घाटननवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सोमवार को विधिवत दो दिवसीय संकुल स्तरीय कबड्डी, योगा एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता, नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी, बीपीआरओ बिहपुर काजल कुमारी, पीटीसी सदस्य महेंद्र प्र सिंह, प्राचार्य रोशन लाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण से शुभारम्भ की गई। संकुल स्तरीय कबड्डी, योगा एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता 17 जिलों से कटिहार संकुल के 179 प्रतिभागियों के बीच खेली जा रही है। मुख्य अतिथि खुशबू कुमारी ने कहा, खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। विद्यालय के मैदान में खेल के प्रति बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों के अंदर छुपी खेल […]

Noimg

दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरू||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर स्थित खानकाह ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय और हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक शुरू हो गया है। इस अवसर पर खानकाह परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। खानकाह के गद्दीनशीं हजरत अली कोनैन खां फरीदी और नायव गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि बुधवार की सुबह कुरानखानी और शाम में मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई (खानकाही झंडा) फहराया जाएगा। इसके बाद जलसा और खानकाही कव्वाली का आयोजन होगा। मजार शरीफ पर चादरपोशी, गुलपोशी, फूलपोशी और नियाज फातिहा सज्जादानशी की अगुवाई में होगी। चार जुलाई को सुबह 9 बजे तक खानकाह प्रांगण में पैगम्बर मोहम्मद […]

दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक खानकाह-ए-मोहब्बतियाबिहपुर में तीन जुलाई से ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक खानकाह-ए-मोहब्बतियाबिहपुर में तीन जुलाई से शुरु होगा.।उर्स-ए-पाक में क्षेत्र के अलावा दूर-दराज से भी बड़ी संख्या मुरीदीन व जायरीन यहां पहुंचते हैं.उर्स को लेकर खानकाह परिसर में तैयारी शुरू हो गई है. खानकाह के सज्जादानशीं अली कौनैन खां फरीदी व नायव सज्जादानशीं मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने शुक्रवार को बताया कि तीन जुलाई को सुबह में.  कुरानखानी व शाम में मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहराया जाएगा.इसके बाद शानदार जलसा व खानकाही कव्बाली का आयोजन होगा.इसमें विभिन्न राज्यों से उलेमा-ए-कराम व शायर-ए-इस्लाम पहुंचेगें.इसके बाद मजारशरीफ पर चादरपोशी,गुलपोशी,फुलपोशी व नियाज फातिहा सज्जादानशी के अगुवाई में होगा.वहीं […]

दो दिवसीय तरंग कला और खेल उत्सव का हुआ समापन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : एससीईआरटी पटना व पीटीईसी नगरपारा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय तरंग कला और खेल उत्सव का समापन मंगलवार को पीटीईसी खेल परिसर मैदान में विभिन्न विधाओं में अव्वल बच्चें को मेडल व प्रमाण – पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. तरंग कला और खेल उत्सव में वर्ग 3 से 5 व 6 से 8 के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया . प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. अतिथियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का विद्यालय के मंच से देश के मंच तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास करना है.बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो यह हम सबों […]

दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा आज | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद चैती दुर्गा मंदिर में स्थाई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगा।इसको लेकर फागुन मास की अमावास्या तिथि दस मार्च यानि आज मंदिर परिसर से दिन के दस बजे से कलश शोभायात्रा निकलेगा।अरूण राय ने बताया कि इस दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शनिवार को आयोजन समिति की मंदिर परिसर में बैठक हुई।जिसमें बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में सालो भर स्थाई रूप से श्रद्धालू मां जगदंबा का दर्शन के साथ पूजन कर सकेगें।समिति के अध्यक्ष छोटू चौधरी,सचिव मनोज चौधरी,कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र समेत अरूण राय व रणधीर मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी जयरामपुर के नवीन मिश्र व सोनवर्षा के उमाकांत झा होगें। इस मौके पर बिक्की झा […]

Noimg

दो दिवसीय उर्स-ए-पाक व जश्न-ए-मेराज मुस्तफा सात फरवरी को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर के खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में धर्म गुरु (सूफी संत ) हजरत बाबू हुजूर नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स-ए-पाक व जश्न-ए-मेराज मुस्तफा सात फरवरी को मनाया जायेगा. खानका में तैयारी जोर शोर जारी है. खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना शब्बर खां फरीदी ने कहा कि हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे 12 वर्ष की उम्र में ही सज्जादानशीं बन गये थे.सात फरवरी को सुबह कुरान खानी, इशा की नमाज के बाद खानकाही कव्वाली के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी, फुल पोशी व नियाज फातिहा किया जायेगा. शानदार जलसा होगा .जलसे में कई राज्य के […]

Noimg

दो दिवसीय 108वें वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह का समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:शनिवार को श्री श्री 108 उत्पन्ना एकादशी संकीर्तन यज्ञ समिति मड़वा के संयोजन में दो दिवसीय 108वें वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह का प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम प्रांगण में समापन हो गया।मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास की महाराज की मौजूदगी में समारोह की अध्यक्षता प्रो.इंदुशेखर पाठक ने किया।बताया गया कि इस समारोह के दौरान बाबा बज्रलेश्वरनाथ मंदिर के गर्भगृह में बाबा भोले का रूद्राभिषेक पंडित मनोज ठाकुर ने किया व एकादशी महात्म्य पर पंडित ललन झा ने प्रकाला डाला।जबकि समापन के पूर्व आयोजित महाभंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए।वहीं आयोजन के सुचारू संचालन में प्रो.मिथिलेश मिश्र,शंभु राय,नीरज मिश्र,अशोक कुमार,नरेश ठाकुर,विजय पाठक,अशोक मिश्र,मृत्युंजय पाठक व अवकाश प्राप्त शिक्षक नरेश प्रसाद चौधरी आदि समेत अन्य की अहम भागीदारी रही।वहीं […]

Noimg

दो दिवसीय काली मेला में लगे सेवा शिविर का समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के गतिविधि सेवार्थ विधार्थी नवगछिया के माध्यम से रंगरा के प्रसिद्ध भवानीपुर में दो दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा वयवस्था एवं शुद्ध पेयजल का व्यवस्था दो दिन रहा। सेवार्थ विधार्थी के बिहार प्रांत के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि भवानीपुर के काली मंदिर में भक्तों की भीड़ अधिक होने के कारण किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो जिसके लिए सेवार्थ विधार्थी नवगछिया के कार्यकर्ता लगातार दो दिनों तक सेवा कार्य में डटे रहे। व्यवस्थापक पिंटू यादव ने कहा कि सभी अभाविप कार्यकताओं का मेला में किए गए सेवा कार्य काफी सराहनीय कार्य है आगे भी मेला समिति सेवा कार्य की अपेक्षा करती है […]

Noimg

दो दिवसीय 15वां राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन, जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में दो दिवसीय 15 वां राज्य स्तरीय बॉक्सिंग जूनियर व सब जूनियर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड स्थित खेल भवन सह व्यायाम शाला भवन में आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी पूर्व मेयर वे वीणा यादव, विजय यादव, संतोष कुमार जिया गोस्वामी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया । यह कार्यक्रम बिहार बॉक्सिंग संघ और जिला बॉक्सिंग संकेत तथावधान में कराई जा रही है जिसकी मेजबानी रेशमी शहर भागलपुर कर रही है। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार के 21 जिलों के 42 टीम के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में जूनियर और सब जूनियर कैटिगरी रखी गई थी जिसमें बालक व बालिका […]