Tag Archives: do divasiya

Noimg

दो दिवसीय 15वां राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन, जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में दो दिवसीय 15 वां राज्य स्तरीय बॉक्सिंग जूनियर व सब जूनियर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड स्थित खेल भवन सह व्यायाम शाला भवन में आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी पूर्व मेयर वे वीणा यादव, विजय यादव, संतोष कुमार जिया गोस्वामी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया । यह कार्यक्रम बिहार बॉक्सिंग संघ और जिला बॉक्सिंग संकेत तथावधान में कराई जा रही है जिसकी मेजबानी रेशमी शहर भागलपुर कर रही है। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार के 21 जिलों के 42 टीम के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में जूनियर और सब जूनियर कैटिगरी रखी गई थी जिसमें बालक व बालिका […]

Noimg

दो दिवसीय सालाना उर्स की तैयारी शुरू, 15 को होगा आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 15 जुलाई से शुरू होगा. इसको लेकर खानका में तैयारी शुरू कर दी गयी है. खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने कहा कि सूफी संत धर्म गुरु हजरत सैय्यदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैय्यदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स होगा. 15 को सुबह में कुरानखानी, शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा. फिर इसके बाद शानदार जलसा व खानकाही कव्वाली का आयोजन होगा. इसमें बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं. इसके बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी, गुलपोशी, […]

Noimg

दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय खो खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. संकुल स्तरीय खो-खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 8 जिलों कटिहार, जमुई, मुंगेर, बांका, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय एवं भागलपुर के प्रतिभागियों के बीच खेली गयी. खो खो में सहरसा ओवरऑल चैंपियन रहा व भागलपुर द्वितीय स्थान पर रहा. सहरसा के 9 लड़के और 6 लड़कियां एवं भागलपुर के 8 लड़के और 6 लड़कियां रीजनल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए. टेबल टेनिस में भागलपुर के 4 बच्चे एवं कटिहार के 4 बच्चों का चयन रीज़नल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुआ.रीजनल खेलकूद में खो खो प्रतियोगिता जुलाई माह में जवाहर नवोदय विद्यालय लोहरदग्गा (झारखण्ड) में […]

Noimg

दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप संपन्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के बस स्टैंड पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय डे नाइट कबड्डी चैंपियनशिप बुधवार की रात्रि संपन्न हुआ. गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि कबड्डी सुबह के 9 बजे से 12 बजे तक चला. पुनः संध्या 5 बजे से सेमीफाइनल मैच शुरू हुआ. जिसमें बालिका वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में मकंदपुर सेवन स्टार ने नारायणपुर को 35-12 से व दूसरे सेमीफाइनल में कहलगांव ने खरीक को हराकर फाइनल में पहुंचा . बालिका वर्ग फाइनल में मकंदपुर सेवन स्टार ने कहलगांव को 37-22 हराकर फाइनल जीता. वहीं बालक वर्ग के फाइनल में एकलव्या टीम ने बोरवा टीम को 30-18 से हराकर फाइनल शिल्ड पर कब्जा किया.समापन समारोह में अतिथि के रूप में विधान पार्षद डा. एन.के […]

Noimg

दो दिवसीय डे नाइट कबड्डी मैच का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के बस स्टैंड के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय डे नाइट जिला स्तरीय बालक व बालिका कबड्डी मैच का उद्घघाटन मार्च पास्ट को झंडी दिखाकर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने किया.जबकि मैच का विधिवत शुरुआत पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि ललन मिश्रा, प्राचार्य चंदन कुमार, मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने नारियल फोड़कर व खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया. गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि प्रतियोगिता में भागलपुर जिला के विभिन्न प्रखंड से कुल22 टीमों ने भाग लिया है.प्रथम मैच बालक वर्ग में सबौर ने हरिओ को 55-15 से बालिका वर्ग में कहलगांव ने आदर्श सर्वोदय विद्यालय नवादा को 45-18 से पराजित किया.आयोजन […]

Noimg

दो दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह शुरू, शामिल हुए कई राज्यों के कबीर पंथी संत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड अंतर्गत बोड़वा ग्राम स्थित कबीर आश्रम में महंत हीरामन साहेब के सानिध्य में ज्ञान भक्ति वैराग्य तथा मानवता के धर्म प्रेरक सद्गुरू कबीर साहब का दो दिवसीय 28वाँ वार्षिक सत्संग के तहत विशाल कबीर सद्ज्ञान समारोह रविवार की सुबह स्तुति, विनती तथा बीजक पाठ के साथ प्रारंभ हो गया. इस समारोह में कई राज्यों के कबीर पंथी संतगण शामिल हुए. पुनः दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक सत्संग का कार्यक्रम चलता रहा. जिसकी अध्यक्षता आश्रम के अध्यक्ष शंभू शरण दास ने की. जहां मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार भी शामिल थी. यह जानकारी आश्रम के अध्यक्ष शंभू शरण दास ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष […]

दो दिवसीय प्रांतीय गणित व विज्ञान मेला में 17 जिलों से लगभग 85 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक हुए शामिल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,भारतीय शिक्षा समिति और शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति बिहार की ओर से आनंदराम ढ़ानढ़ानिया सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय प्रांतीय गणित व विज्ञान मेला का आयोजन किया गया ,मेले में दक्षिण बिहार प्रांत से 17 जिलों से लगभग 85 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक शामिल हुए, प्रांतीय संरचना की दृष्टि से दक्षिण बिहार प्रांत में भागलपुर , मुंगेर , गया , भोजपुर , रोहतास , पटना और नालंदा विभाग के प्रति विज्ञान प्रयोग प्रतियोगिता में भाग लिया, वैदिक गणित विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता और प्रश्न मंच प्रतियोगिता पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रांत स्तर पर जो विजेता प्रतिभागी होंगे उन्हें विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वारा आयोजित किए जाने वाले क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला में […]

दो दिवसीय बालक बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्री स्टाइल खेल का प्रदर्शन // GS NEWS

खेल कूदनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडी स्थान के पंचायत सरकार भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय बालक बालिका जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के मौके पर खेल के दूसरे दिन फ्री स्टाइल खेल खेला गया। इस खेल में सबसे अधिक 57 किलो के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार ने बताया कि खेल के दूसरे दिन 57 किलो से लेकर 125 किलो तक खेल खेला गया। बताया कि 61 किलो में कैमूर के मुलायम खिलवाड़ स्वर्ण पदक लिया तो वही पूर्णिया के अमर भारती ने सिल्वर खगड़िया के अमन कुमार ने कांस्य पदक जीता। 65 किलो में नवादा के नीतीश कुमार स्वर्ण पदक, भोजपुर के अभिषेक कुमार ने सिल्वर, बक्सर के सोनवीर […]