January 16, 2022
दो दिवसीय वॉलीबॉल मैच का फाइनल लत्तीपुर ने जीता ||GS NEWS
खेल कूदनवगछियाDESK 04 Bइस्माइलपुर प्रखंड के सुदन टोला मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैचा रविवार को खेला गया।जिसमें 3-0 से लतीपुर की टीम ने जीता। लत्तीपुर बनाम घोंघा के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ जिसमें लत्तीपुर में 3-0 से जीत हासिल कर घोघा को हरा दिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच जीरो माइल भागलपुर एवं सुदन टोला परबत्ता के बीच हुआ। जिसमें सुदन टोला परबत्ता की टीम 3-0 से मैच जीत कर जीरो माइल भागलपुर को खेल से बाहर कर दिया। फाइनल मैच लत्तीपुर एवं सुदन टोला के बीच खेला गया। जिसमें लत्तीपुर ने 3-0 से मैच जीत हासिल कर फाइनल पर अपना कब्जा बनाया। विजेताओं को स्थानीय मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। इस […]