July 7, 2022
जहांगीरपुर वैसी में दो घर कोसी नदी में जल विलीन || GS NEWS
नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 Bपीड़ितों परिवारों की संख्या 33 के करीब पहुंची नवगछिया के रंगरा प्रखंड के कोसी तटवर्ती गांव जहांगीरपुर वैसी में कोसी का तांडव बदस्तूर जारी है. बुधवार को भी दो घरों के जल विलीन हो जाने की सूचना है. मो दाऊद और निहाल के घर कोसी नदी के गर्त में देखते ही देखते समा गया. जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल है. करीब सौ मीटर तक कोसी नदी रोजाना 10 फीट से अधिक कटान कर रही है. बेघर परिवारों की संख्या 33 के करीब हो गयी है जबकि बुधवार को मो मोतालीम, मो कवरुदिन, मो फोदी, मो तबरेज, मो मुसर्फ, मो सलीम, मो रहिस, मो अब्बास, मो शाहजहां, मो कमरान, मो गुफरान, मो इज राम, मो वकील, मो मुस्ताक , […]