May 24, 2023
दो ही आए जीवन में काम, दान और हरि का नाम ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – मध्य विद्यालय मैदान, मड़वा में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरि कथा के तीसरे दिन सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने कहा कि भगवान भक्तों के साथ गुल्ली और डंडे का खेल खेलते हैं.जिस प्रकार गुल्ली पर डंडे से प्रहार किया जाता है तब गुल्ली काफी लंबी दूरी कर लेती है ठीक इसी प्रकार भगवान भी भक्तों को परिस्थितियों की मार देकर उसे ऊंचाई तक पहुंचाते हैं.एक बार प्रभु ने एक ऐसे ही अनन्य भक्त, भक्त नरसी को परिस्थितियों की आंच देकर उसे सांसारिक कु चक्रों से बाहर निकाला. श्री हरि भगवान ने नरसी का ही रूप धारण कर उसके समृद्धशाली महल में आ पहुंचे। नरसी धनाढ्य सेठ थे लेकिन एक […]