Tag Archives: Dr Tejnarayan

Noimg

डा. तेजनारायण कुशवाहा के निधन से अंगिका साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर: अंगिका साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार डा. तेजनारायण कुशवाहा (90) के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार को नारायणपुर में आयोजित शोकसभा में साहित्य आंगन के संस्थापक और अंगिका के युवा कवि कुमार गौरव ने कहा कि डा. कुशवाहा का जाना अंगिका साहित्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने “सवर्णा” और “अंगिका साहित्य का इतिहास” जैसी समृद्ध रचनाएं दीं, जिनके लिए अंगिका भाषा-भाषी समाज और छात्र-छात्राएं हमेशा ऋणी रहेंगे। डा. कुशवाहा का निधन रविवार देर रात उनके निवास इशीपुर बाराहाट में हुआ, जिससे साहित्य जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया। कुमार गौरव ने कहा कि साहित्य के संवर्धन के लिए उन्होंने पीरपैंती प्रखंड स्थित इशीपुर बाराहाट में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की स्थापना […]