Tag Archives: drone pizza

Pizza से लेकर Vaccine तक की डिलीवरी होगी ड्रोन से, Swiggy समेत अब तक 20 कंपनियों को मिली प्रयोग की इजाजत ||GS NEWS

कोरोनाभारतसमस्याDESK 040

नई दिल्ली. वह दिन दूर नहीं जब जरूरी सामानों को ड्रोन के जरिये मीलों दूर तक पहुंचाया जा सकेगा. हो सकता है आने वाले दिनों में पिज्जा (Pizza) से लेकर वैक्सीन (Vaccine) तक की डिलीवरी ड्रोन से हो. बता दें कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने 7 और कंपनियों को ड्रोन की लंबी अवधि की उड़ानों के प्रयोग करने की इजाजत दे दी है, जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy भी शामिल है. स्विगी, Skylark के साथ मिलकर इस पर प्रयोग कर रही है. इस सुविधा के शुरू होने से समय की बचत होगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी. मारूत ड्रोनटेक मेडिकल सप्लाई पर कर रही काम मारूत ड्रोनटेक को BVLOS की इजाजत मिली है, ये तेलंगाना सरकार के साथ मेडिकल […]