Tag Archives: Dukan awm hotal me

Noimg

दुकान एवं होटल में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में संदिग्ध होटल एवं दुकानों में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर विभिन्न होटल में जॉच पड़ताल किया।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की एएसआई मुकेश सिंह पुलिस जवानों के द्वारा दुकान एवं. होटल की तलाशी लिया गया और संचालक एवं ग्राहक से पुछताछ किया गया। इस दौरान सख्त लहजे में पान गुटखा,पान मशाला,सिगरेट,शराब गॉजा जैसे नशीला पदार्थ दुकान में पाए जाने एवं होटल में बैठकर सेवन करने की सुचना पाए जाने पर नशेड़ी के साथ होटल संचालक के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की हिदायत दिया गया है। DESK 04