Tag Archives: Dumariya tintaga

नवगछिया : डुमरिया-तिनटंगा जर्जर सड़क की समस्या को ले मुख्यमंत्री से मिलने रवाना हुए भाजपा नेता ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के लाइफ लाइन माने जाने वाली डुमरिया-तिनटंगा जर्जर सड़क मार्ग की समस्या को लेकर नवगछिया के भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज कुमार मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए रविवार को पटना के लिए रवाना हुए। भाजपा नेता के साथ इस्माइलपुर प्रखंड के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल भी साथ गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता मनोज कुमार मंडल ने बताया कि 18 जुलाई 2021 को डुमरिया तीनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग की दुर्दशा सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा आवेदन को स्वीकृत कर मिलने के लिए 18 अक्टूबर को बुलाया गया है। जिसके लिए जिला समाहरणालय के कुछ पदाधिकारी के साथ वे पटना जा रहें […]

रंगरा : डुमरिया तीनटंगा सड़क बाढ़ से हुआ ध्वस्त दियारा वासियों के लिए अब नाव हीं आवागमन का सहारा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा प्रखंड का एक भी ऐसा पंचायत नहीं बचा जो बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित नहीं हो। मदरौनी, कोसकीपुर सहोरा, जहांगीरपुर वैसी, सधुवा चापर, रंगरा, मुरली, तीनटंगा दियारा उत्तर एवं दक्षिण इन सभी पंचायतों के लगभग सभी गांव बाढ़ से पूरी तरह घिर गया है। जनजीवन पूरी तरह बेहाल है। लोगों के बीच त्राहिमाम मच गया है। वहीं दूसरी तरफ 4 पंचायतों की आबादी वाला तीनटंगा दियारा इलाका पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया है। चारों तरफ से इन पंचायतों के दो दर्जन गांवों का संपर्क सड़क मार्ग ध्वस्त हो चूका हैं। 30 हजार की आबादी वाले तिनटंगा दियारा के लोगों को आवागमन का एकमात्र सहारा अब नाव हीं बचा है। सड़कें ध्वस्त हो जाने के बाद अब […]

नवगछिया : डुमरिया तीनटेंगा सड़क निर्माण को लेकर विधायक से मिले भाजपा नेता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा में डुमरिया तीनटेंगा पथ अति जर्जर होने के कारण आम लोगों को होने वाली समस्या के मद्देनजर सोमवार को भाजपा के कार्यकर्ता राजकुमार रजक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक दल ने गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से मुलाकात की है. विधायक ने सबों को आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क टेंडर की प्रक्रिया में है. जल्द ही धरातल पर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा. विधायक ने कहा कि सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए वे खुद चिंतित हैं. जल्द से जल्द लोगों को इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे. DESK 04