October 10, 2021
इलाके में फैले महामारी से मुक्ति के लिए 1978 ई० में रंगरा में किया गया था मां भगवती की स्थापना ||GS NEWS
नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकBarun Kumar Babul43 वर्ष पुरानी रंगरा के मां भगवती मंदिर आज पूरे इलाके में मशहूर है। इस मंदिर में पूजा अर्चना करने निकटवर्ती जिले के अलावे पड़ोसी राज्यों के लोग भी प्रत्येक वर्ष आते रहते हैं। कहते हैं कि जिस किसी ने भी रंगरा की मां भगवती का नाम लेकर अपनी मनोकामना रखी हैं उनकी मुरादें 1 वर्ष के अंदर ही अवश्य पूरी हो जाती है। आज तक जिसने भी सर झुका कर अपनी मनोकामना मैया को सुनाया है उनकी मुरादें अधूरी नहीं रही है। प्रत्येक वर्ष यहां 100 से ऊपर छाग बली देने की परंपरा चलती आ रही है। यहां पर नवमी और दशमी के दिन भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का […]