September 15, 2023
दुर्गापूजा की तैयारी शुरू,बिहपुर में रेलवे ईजीनियरींग पूजा कमेटी ने की बैठक ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B15 से पूजा शुरू व 25 को होगा प्रतिमा विसर्जन बिहपुर दुर्गापूजा को लेकर गुरूवार को बिहपुर में रेलवे ईजीनियरींग दुर्गापूजा अस्थाई कमेटी ने बैठक किया।बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सह बिहपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास व संचालन बिहपुर के पंसस अमन आनंद ने किया।बताया गया कि 15 से पूजा शुरू होगी व यहां 25 को परंपरानुसार प्रतिमा विसर्जन होगा।जबकि आठ,नौ व दस पूजा की शाम में मातारानी की विधिवत सामूहिक महाआरती होगी। बता दें कि मातारानी के इस मंदिर में पूजन विधान में बंग्ला संस्कृति की झलक रहती है।यहां नौ पूजा की रात मंदिर में भजन कीर्तन आयोजित होगा।बैठक में राजू प्रसाद सिंह,अशोक दास,विजय साह,बालाजी,रंजीत सिंह,सुभाष पोद्दार,मिथिलेश कुमार आदि ने भी अपने अपने सुझाव दिए।इस मौके […]