Tag Archives: Durga sapshati

दुर्गा सप्‍तशती अब अवध‍ी भाषा में भी, स्‍वामी आगमानंद की यह कृति सर्वग्राही ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अभी तक लोग दुर्गा उपासना के लिए संस्‍कृत में उपलब्‍ध श्रीदुर्गा सप्‍तशती का पाठ किया करते थे। लेकिन अब संस्‍कृत में पढ़ी जाने वाली श्रीदुर्गा सप्‍तशती का बेहतर विकल्‍प सबके सामने आ चुका है। भागलपुर नवगछिया के श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्‍वामी आगमानंद जी महाराज ने श्रीदुर्गाचरितमानस नाम से एक अद्भुत अनुपम ग्रंथ की रचना की है। इस ग्रंथ में उन्‍होंने संस्‍कृत में उपलब्‍ध दुर्गा सप्‍तशती का अवधी में अनुवाद किया है। यह पुस्‍तक की रचना में चौपाई, छंद, दोहा, सोरठा आदि का इस्‍तेमाल किया गया है। जो बहुत ही सहज और ग्राह्य है। लययात्‍मक ढंग से इसकी रचना की गई है। बहुत ही आसान शब्‍दों का उपयोग किया गया है। दुर्गा सप्‍तशती संस्‍कृत में उपलब्‍ध होने के कारण आज के […]