February 20, 2025
इंटर की छात्रा के साथ गैंग रेप मामले में 4 गिरफ्तार ||GS NEWS
अपराधघटनाDESK 101@ गमछे के बंधन से मुक्त होते ही प्रेमी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगा। घटना की गंभीरता को देखते ही पुलिस मौके पर से ही एक दुष्कर्मी को दबोच लिया। इसके शिनाख्त पर ही तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पांचवां आरोपी अब भी फरार है। भागलपुर। बीते मंगलवार की शाम कुल पांच दुष्कर्मियों ने सुनसान स्थल यानी झाड़ी में गुफ्तगू कर रही नाबालिग इंटर की छात्रा के साथ प्रेमी को दबोच लिया। सभी मिलकर प्रेमी की पिटाई के बाद गमछा से हांथ – पैर बांध कर पास के ही झाड़ी में फेंक दिया। पश्चात हैवानियत का खेल शुरू हुआ। सभी दरिंदों ने मिलकर बारी – बारी से उक्त बेबस लाचार छात्रा […]