March 1, 2024
दूसरे के दुःख को दूर करने समष्टि हित में निरत रहनेवाले होते हैं भगवान को प्रिय – डॉ. भारतभूषण जी महराज ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : धर्मसंघ पीठपरिषद् के तत्त्वावधान में शक्तिपीठ तेतरी दुर्गा स्थान पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन प्रवचन करते हुए प्रख्यात भागवत वक्ता आचार्य (डॉ.) भारतभूषण जी महराज ने कहा कि दूसरे के दुःख को दूर करने तथा समष्टि हित में निरत रहनेवाले महानुभाव भगवान के प्रिय होते हैं। उन्होंने कहा कि अश्वत्थामा ने द्रौपदी के पांचों पुत्रों को मार डाला था किन्तु द्रौपदी ने उनके प्राणों की रक्षा की। ध्रुव जी की विमाता ने उन्हें वनवास दे दिया था किन्तु ध्रुव जी ने भगवान की प्राप्ति की और विमाता तथा उसके पुत्र उत्तम के प्रति हमेशा आत्मीय भाव रखा। आचार्य ने कहा कि प्रह्लाद जी ने हिरण्यकशिपु के प्रति पूरा आदर तथा शिष्टाचार का पालन किया किन्तु […]