Tag Archives: E c r me

ईसीआर में मान्यता प्राप्त चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की जीत, कर्मचारियों में खुशी की लहर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) में हुए मान्यता प्राप्त चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (ईसीआरईयु) ने त्रिकोणीय मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है, खासकर ट्रैकमेंटेंरों के बीच। इस चुनाव में ईसीआरईयु को रकटा रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेंर एसोसिएशन का समर्थन भी प्राप्त था, जिसने इस जीत को ट्रैकमेंटेंरों की जीत बताया। रकटा और ईसीआर के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार ने ईसीआरईयु को बधाई दी और कहा कि यह जीत विशेष रूप से ट्रैकमेंटेंरों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने वर्षों से असमानता का सामना किया है। चन्द्रगुप्त कुमार ने आगे कहा, “वर्तमान फेडरेशनों से आहत ट्रैकमेंटेंरों और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने ईसीआर में तीसरे विकल्प के रूप में […]