March 11, 2022
नवगछिया में ई रिक्शा टोटो से भारी मात्रा में शराब बरामद // GS NEWS
अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 Bगोपालपुर पुलिस के द्वारा गुरुवार को वाहन चेकिंग के क्रम में ई रिक्शा से भारी मात्रा में शराब बरामद किया हैं। पुलिस ने चालक उजानी निवासी मु. कमरान को भी गिरफ्तार किया हैं। चालक के निशानदेही पर सिघिंया मकंदपुर गांव के पूरव बगीचा से भी शराब बरामद किया हैं। 750 एमएल का 121 शराब की बोतल बरामद किया हैं। पुलिस चालक के विरूद्ध गोपालपुर थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की हैं। DESK 04 B