July 26, 2023
एक दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण में पहुँचे डीईओ ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04बीआरसी बीरबन्ना में एक दिवसीय गैर आवसीय चहक प्रशिक्षण में मंगलवार को डीईओ संजय कुमार पहुंचे. उन्होंने उपस्थित चहक प्रशिक्षणार्थियों को चहक का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को सरल व मनोरंजक बनाकर बच्चों को विद्यालय से जोड़ना व ठहराव सुनिश्चित करना है. वहीं अन्य आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर राज्य प्रशिक्षक रविकांत शास्त्री, मास्टर ट्रेनर लीना भारती, ज्योति कुमार, माहेश्वरी प्रसाद केसरी व अन्य मौजूद थे. DESK 04