March 21, 2023
एक गांव ऐसा भी जहां सदियों से नहीं मिल रहे पीने लायक पानी ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04सड़क किनारे हुए “लीकेज” पर टिकी कई परिवारों की जिंदगी, जान हथेली पर लिए घंटों मशक्कत के बाद कर रहे पानी का जुगाड़ बूंद – बूंद से घड़ा भरता है, और वहीं जब सुखी हलक को एक बूंद पानी मिल जाए तो फिर कहना ही क्या? हर घर नल का जल और पानी के लिए जद्दोजहद से छुटकारा कुछ ऐसी ही बातें अखबारों और टीवी चैनलों के विज्ञापनों में तो ठीक है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत दावों से काफी अलग प्रतीत हो रहा है| सड़क किनारे प्लास्टिक के केन और छोटे बड़े बर्तनों में पानी जमा करते ये लोग पानी सप्लाई के लिए लगाए गए पाईप की जांच नहीं कर रहे हैं बल्कि ये सभी खुद के पियाऊ जल का […]