July 29, 2023
एक गाँव ऐसा भी जो पक्षियों के घोसलों के लिए नहीं बल्कि इंसानों के घोसलों के लिए है प्रसिद्ध ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04कई वर्षों से लोग पेड़ों पर रह कर काट रहे पक्षियों की तरह अपना जीवन भागलपुर,आईये आपको ले चलते है बिहार भागलपुर स्मार्ट सिटी से महज 3 किलोमीटर दूर गंगा के किनारे बसे सबौर स्थित एक ऐसा अजीवोगारिव गांव जो पक्षियों के घोसलों के लिए नहीं बल्कि इंसानों के घोसलों के लिए प्रसिद्ध है, यहां कई वर्षों से लोग पेड़ों पर रह कर पक्षियों की तरह अपना जीवन काट रहे हैं। उस गांव का नाम है संतनगर। भागलपुर जिले का एक ऐसा गांव जहां लोग पक्षी की तरह अपना जीवन यापन करते हैं. यंहा के लोग घरों में नहीं बल्कि पेड़ो पर रहते हैं. इतना ही नहीं अपने बच्चे व जानवरों के साथ पेड़ों पर रहने को विवश हो जाते […]