May 11, 2024
एक साथ तीन शव पहुँचा भवानीपुर … दहल उठा गांव का गलियारा ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना अंतर्गत भारत गैस गोदाम के पास nh 31 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी । मृतक रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी पन्ना लाल यादव का 30 वर्षीय पुत्र सरोज यादव, सुभाष यादव का पुत्र कैप्टन यादव और खगड़िया जिला का रहने वाला मिथुन यादव है । सरोज यादव भवानीपुर शिव मंदिर के पास ढाबा चलाता था, मिथुन यादव अपने साढ़ू के यहां भवानीपुर आया हुआ था, सरोज,मिथुन और कैप्टन अहले सुबह कार से जीरो माइल गया था वापस आने के क्रम में हाईवे और कार की टक्कर में तीनों की मौत हो गई । कैप्टन भाई में अकेला था कुछ वर्ष पूर्व मैं कैप्टन के भाई की भी सड़क […]