December 23, 2024
एक युवक के घर में लगी अचानक आग ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर : रेलवे स्टेशन के नजदीक सनलाइट मैदान के पास शनिवार की दोपहर श्रवण कुमार नामक एक युवक के घर में अचानक आग लग गयी.ग्रामीण रंजीत कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया . आग लगी की घटना में श्रवण का आधा घर जल गया. जिसमें अनाज, बर्तन व जाड़े का कपड़ा व अन्य सामान जल गया है . जयपुर चूहर पूरब के उप मुखिया अजीत कुमार ने बताया कि घर के सभी सदस्य प्रसव कराने के लिए अस्पताल गये हुए थे. तभी यह घटना हुई. DESK 04 B