April 26, 2024
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव का दूसरा चरण का मतदान आज || GS NEWS
नवगछियालोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishraनवगछिया अनुमंडल के 478224 मतदाता करेंगें मताधिकार का प्रयोग नवगछिया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव होगा. लोकसभा के चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए 13 अर्द्धसैनिक बल के जवान को लगाया जायेगा. आइटीबीपी की दो कंपनी, एसएसबी की तीन कंपनी, आरपीएफ की एक कंपनी, इंडियन रिजर्व पुलिस की दो कंपनी, बीएसएबी की पांच कंपनी, होमगार्ड के एक हजार, बिहार पुलिस के आठ सौ जवानों को लगाया जायेगा. चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. नवगछिया में इस बार 74,224 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया, जबकि 7752 मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है. इस बार अनुमंडल के 478224 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का […]