Tag Archives: electro homyo ke

Noimg

इलेक्ट्रो होम्यो के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी का मनाया 214वां जन्मदिन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,ऑल इंडिया इलेक्ट्रो होमियो मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर द्वारा डॉक्टर काउंट सीजर मैटी इलेक्ट्रो होम्यो के जनक का 214 वां जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, यह आयोजन भागलपुर के स्थानीय पेंशनर समाज चुनहरी अहाता भागलपुर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संस्था के मुख्य सचिव डॉ डी के सिंह कर रहे थे, सर्वप्रथम आगंतुक सभी डॉक्टरों ने महात्मा काउंट सीजर मैटी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं डॉ डीके सिंह ने चिकित्सकों को डॉक्टर काउंट सीजर मैटी के जीवन के प्रेरणा लेते हुए उनके दर्शाए गए मार्गदर्शन पर चलकर जगह-जगह पर शिविर लगाकर मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की बात कही , वही संस्था के संरक्षक डॉक्टर जे पी शाह ने डॉ काउंट सीजर मैटी के […]