January 17, 2023
इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और वेब जर्नलिस्ट के बीच माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कंट्री हेड ने नए दौर की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्ता पर जर्नलिस्ट को दिए कई टिप्स || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोद भागलपुर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेव जर्नलिस्टों के बीच माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कंट्री हेड राजीव कुमार ने एक अहम बात बताई है। निजी दौरे पर भागलपुर पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के एमडी राजीव कुमार ने खासकर पत्रकारों को जर्नलिस्टिक अप्रोच के नए दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्ता की गंभीरता को बताया। आने वाले समय में सूचना का संग्रहण, भाषाई उलझन और संपादन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा तैयार किया गया ओपेन आई के माध्यम से जीपीटी चैट तैयार किया गया है जो, समाज के हर तबके के लिए उपयोगी है। मौजूदा बर्ष 2023, डिजिटल दुनिया के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर चर्चित रहने वाला है।बाइट – राजीव कुमार, एमडी, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया। DESK 04