Tag Archives: enter ki

Noimg

इंटर की छात्रा की सड़क हादसे में हुई मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापुर के रहने वाले शंकर मंडल की 19 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी की ट्यूशन से वापस घर की ओर जाने के क्रम में सड़क हादसे में मौत हो गई । घटना एक तेज रफ्तार से आ रही वाहन से टकराने से हो गई जिससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई । युवती कहलगांव कॉलेज में इंटर की छात्रा थी जो ट्यूशन पढ़कर कहलगांव स्टेशन से ट्रेन से एकचारी उतरी और एकचारी से पैदल अपने घर आमापुर आ रही थी । छात्रा के चाचा ने बताया कि यह प्रत्येक दिन अपने से ट्यूशन आना जाना किया करती थी वहीं वाहन की चपेट में आने से सड़क हादसे में इसकी मौत हो गई । […]

Noimg

इंटर की छात्रा ने पंखे से झूल कर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी परिजन कुछ भी कहने से कतराते नजर आ रहे, पुलिस जुटी शिनाख्त में भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद मोहल्ले के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा की पुत्री मुस्कान कुमारी की इलाज के क्रम में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि सभी लोग घर से काम करने के लिए निकल गए थे और बच्ची की मां घर में झाड़ू पोछा का काम कर रही थी। इसी क्रम में बच्ची छत पर रूम में जाकर पंखे में फांसी लगाकर लटक गई। जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा खोल कर बच्ची को फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत […]

Noimg

इंटर की परीक्षा देने गई छात्रा 3 फरवरी को हुई लापता, अभी तक नहीं आई वापस ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

मां ने कहा – लगता है मेरी संपत्ति को हड़पने को लेकर साजिश के तहत मेरी बेटी को किसी ने किया है अगवापीरपैंती बाखरपुर ओपी छेत्र की निवासी विधवा शशिकला देवी की इकलौती पुत्री मौसम कुमारी का कहलगाँव थाना क्षेत्र से अपहरण होने की मामला सामने आई है।वही पीड़ित महिला ने बताई की मेरी बेटी 3 फरवरी को 9बजे इंटर की परीक्षा देने हाई स्कूल सहरसाय कहलगाँव गयी थी।जो अपनी मौसी के घर मे रहकर परीक्षा दे रही थी लेकिन 3 फरवरी को घर वापस नहीं लौटी तो लड़की के परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चली तो कहलगाँव थाना में 4फरवरी को अरुण यादव और मौसम की सहेली का आवेदन में नामजद दर्ज करवाया […]

Noimg

इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नवगछिया एसडीओ ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस संबंध में एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक नवगछिया के जीबी कॉलेज, बनारशी लाल सर्राफ कॉलेज, मदन अहिल्या महिला कॉलेज, इंटर स्तरीय हाईस्कूल, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय, श्रीलाल जी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर में दोनो पालियों में होगी। कोविड गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। अनुमंडल नाजिर को आदेश दिया जाता हैं कि स्टेट बैंक के नवगछिया वज्रगृह से प्रश्न पत्र निकलवाने के समय […]

भागलपुर : इंटर की परीक्षा में प्रैक्टिकल में फेल किये जाने से नाराज छात्रों ने एसएम कॉलेज में जमकर काटा बवाल ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर एसएम कॉलेज की साइंस की छात्राओं ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया। दरअसल इंटर प्रायोगिक परीक्षा में फिजिक्स सब्जैक्ट में 40 से अधिक छात्राओं को फेल कर दिया गया है। छात्राओं ने कॉलेज में पहले हंगामा किया फिर प्राचार्य का घेराव करते हुए प्राचार्य कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। छात्राओं का कहना है की इसमें से कई लड़कियां मार्क्स में फर्स्ट डिवीजन है पर प्रायोगिक परीक्षा में कॉलेज की तरफ से उन्हें फेल कर दिया गया है। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया की कॉलेज की तरफ से प्रायोगिक परीक्षा के लिए पैसे मांगे जा रहे थे नहीं देने पर उन्हें फेल कर दिया गया। इस दौरान कई छात्राओं ने कहा की अगर उनकी कॉपी को पुनः […]