January 29, 2025
इंटर की परीक्षा के लिए 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगें शामिल ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया: 1 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10,000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बीएलएस कॉलेज नवगछिया में 897 परीक्षार्थी, प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया में 454, रामधारी सिंह हाईस्कूल तेतरी में 439, हाईस्कूल तेतरी में 507, इंटर स्कूल खरीक में 811, आदर्श हाईस्कूल तुलसीपुर जमुनियां में 982, एसबीएसीएचएस लत्तीपाकर धरहरा में 863, श्रीलाल जी उत्क्रमित मवि मकंदपुर में 422, इंटरस्तरीय उवि नवगछिया में 759 और रूंगटा बालिका हाईस्कूल में 591 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी। DESK 04 B