Tag Archives: Entersitshiyal lang

Noimg

इंटरस्टिशियल लंग डिजीज पर सेमिनार का हुआ आयोजन, कारण लक्षण और इलाज के बारे में चिकित्सकों ने दी अपनी राय ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर,जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इंटरस्टिशियल लंग डिजीज विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर अनंत चंद्र एवं डॉ ० शिव कुमार ने इस रोग के कारण लक्षण और इलाज के बारे में बताया फेफड़े छाती में अंगों की एक जोड़ी में से एक जो शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है और शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड को निकलता है श्वास नली अपनी ट्यूबलर शाखों के माध्यम से फेफड़ों में सांस की हवा का संचालन करती है अगर इसमें किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप समझ लीजिए आपको इंटरस्टिशियल लंग डिजीज हो गया है . इसके मुख्य कारण भी बताए गए , इस सेमिनार में डॉक्टर ने कहा सांस लेने में कठिनाई खांसी […]