Tag Archives: Et bhattha

Noimg

ईंट भट्ठा संचालकों की रंगदारी : घोघा नदी को दर्जनों जगह बांध बनाकर प्रवाह को किया अवरुद्ध ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

@ सैकड़ों एकड़ उपजाऊ खेतों में फंसा बाढ़ का पानी.किसान रबी फसल की बुआई के लिए परेशान. किसानों की शिकायत पर जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर सी. चंद्र मिश्रा ने टीम के साथ निरीक्षण के बाद अग्रतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. टीम ने गोराडीह, सबौर, और कहलगांव प्रखंड के प्रशस्तडीह बहियार में जल जमाव को देखा और प्रभावित किसानों से बात की. उन्होंने एनएच 80 पर ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा बनाए गए बांध का मुआयना कर कहा कि इस पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. प्रदीप विद्रोहीभागलपुर : जिले के घोघा क्षेत्र में वर्षों से ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा नदी के प्रवाह को अवरुद्ध कर किसानों को परेशान किया जा रहा है. घोघा नदी पर दर्जनों जगह बांध बनाए […]