February 18, 2022
उद्योग मंत्री नें बिहार का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एवं बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट का किया भूमि पूजन ||GS NEWS
किसानखेत खलिहाननवगछियाबिहारBarun Kumar Babulरिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर जिले के नवगछिया के परवत्ता थाना अंतर्गत जहान्वी चौक साहू पेट्रोल पंप के ठीक सामने बिहार का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोरेज साहू कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एवं बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट का भूमि पूजन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा किया गया । गौरतलब हो कि साहू एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मक्का इथेनॉल प्लांट 6500 मेट्रिक टन कैपेसिटी वाला प्लांट है।साहू कोल्ड स्टोरेज के संचालक नीरज कुमार साहू ने बताया कि यह सबसे आधुनिक कोल्ड स्टोरेज है। यहां पर सब्जी एवं अनाज के उत्तम स्टोरेज की सुविधा रहेगी, जिसमे सामान को सुरक्षित रखने के लिए 18 डिग्री तक तापमान को रखने की सुविधा है। कोल्ड स्टोरेज के सामने धर्म […]