March 27, 2025
एफआरसी सिस्टम के विरोध में केंद्र बंद कर सेविका विधानसभा घेराव के लिए पटना रवाना ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर। नारायणपुर प्रखंड के सभी सेविका एफआरसी सिस्टम के विरोध में गुरुवार को केंद्र बंद कर विधानसभा घेराव के लिए पटना रवाना हुई। आंगनबाड़ी संघ के सचिव रंजीता गोस्वामी ने बताया कि एफआरसी सिस्टम गलत नहीं है, लेकिन इसमें कमियां ही कमियां है। इस कमी को जब तक सरकार के द्वारा दूर नहीं किया जाता है, तबतक सेविका एवं लाभुक वर्ग को काफी दिक्कत है। एफआरसी सिस्टम जितना सुंदर है उतना ही खराब है। जैसे सेविका के पास 5जी मोबाइल उपलब्ध न होना, लाभुक वर्ग के परिवारों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ना होना या सिम खो जाना या मोबाइल चालू की स्थिति में पति प्रदेश में होना, जिस कारण ओटीपी संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार […]