Tag Archives: Failed Matric and Inter Teachers Educating Children

नवगछिया में बिना मानक के चल रहे कोचिंग संस्थान, मैट्रिक और इंटर में फेल शिक्षक कर रहें बच्चों को शिक्षित || GS NEWS

UncategorizedगोपालपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया में कोचिंग संचालक कानून के पालन पर उठे सवाल नवगछिया में कोचिंग संस्थानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिना किसी मानक और योग्यता के, हर गली-चौराहे पर नए कोचिंग सेंटर खुल रहे हैं। स्थिति यह है कि अनुमंडल अस्पताल रोड कोचिंग संस्थानों का हब बन गया है, जहां सरकारी और निजी दोनों प्रकार के शिक्षक अपना कोचिंग संचालन कर रहे हैं, लेकिन किसी का भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। ना ही कोई कोचिंग संस्थान का मानक पूरा कर रहा हैं । बिना योग्यता के शिक्षण कार्य इनमें से कई शिक्षक ऐसे हैं जो स्वयं मैट्रिक या इंटर फेल हैं, लेकिन छात्रों को उच्च कक्षाओं की पढ़ाई करा रहे हैं। ऐसे में छात्रों के भविष्य पर बड़ा सवाल […]