June 14, 2023
फर्जी क्लीनिक और फर्जी डॉक्टर ने बदला ईलाज करने का तरीका,तीन तरह का ऑपरेशन करके हो रही है मोटी कमाई || GS NEWS
अपराधनारायणपुरभागलपुरBarun Kumar Babulनारायणपुर प्रखंड में पिछले वर्ष तीन फर्जी क्लीनिक को सील करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज किया गया था जिसमें 2 संचालक को जेल की हवा भी खानी पड़ी । इसके बाद जब जेल से छूटकर आए तो कुछ ने तौबा कर लिया कि अब चिकित्सा क्षेत्र में अवैध काम नहीं करूंगा तो कुछ जाँच से बचने के लिए अपने क्लीनिक के बोर्ड में डॉक्टर के नाम को ही पेंट कर दिया है । कुछ क्लीनिक संचालक ने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए क्लीनिक का बोर्ड नहीं हटाया है । कार्रवाई होने से पूर्व तो खुलेआम सिजेरियन, बच्चादानी का ऑपरेशन फर्जी क्लीनिक में फर्जी डॉक्टर कर रहा था लेकिन अब सिजेरियन, बच्चादानी का ऑपरेशन तो डर से फर्जी क्लीनिक में फर्जी […]