Tag Archives: fasal loot

Noimg

दियारा इलाके में फसल लूट को लेकर चली कई राउंड गोलियां, जान बचाकर भागे लोग || GS NEWS

अपराधकिसानभागलपुरविक्रमशीला सेतुAMBA0

भागलपुर: औद्योगिक प्रक्षेत्र जीरोमाईल थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के नीचे बदमाशों ने हथियार के बल पर मकई की फसल लूट ली। विरोध करने पर किसान पर तीन राउंड फायरिंग की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पिछले तीन घंटे से पुलिस वहां पर कैंप कर रही है। गणेश यादव, जिन्होंने विक्रमशिला पुल के नीचे अपने खेत में मकई की फसल लगाई थी, ने बताया कि बदमाशों ने जबरदस्ती फसल लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद गणेश यादव जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। औद्योगिक क्षेत्र (जीरोमाईल) थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह अपने दल-बल के […]