November 12, 2024
फूड प्लाजा के हाईटेक मैरिज गार्डन, लग्ज़रियस कमरे और स्काई व्यू विवाह गार्डन का भव्य उद्घाटन || GS NEWS
उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babulनवगछिया : उत्तर बिहार के सबसे खूबसूरत और हाईटेक फूड प्लाजा के मैरिज गार्डन का भव्य उद्घाटन सोमवार की संध्या नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर होटल के संचालक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फूड प्लाजा वर्षों से अपनी सेवा दे रहा है और अब यह उत्तर बिहार का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक मैरिज गार्डन बन चुका है। 2024 में इसे पूरी तरह से हाईटेक रूप में तैयार किया गया है, जिसमें शानदार लाइटिंग और आकर्षक व्यूज के साथ एक अद्वितीय वातावरण बनाया गया है। नई सुविधाओं से सुसज्जित फूड प्लाजा फूड प्लाजा में आठ नए डेकोरेटिव कमरे बनाए गए हैं, जो पूरी तरह से लग्ज़रियस और सुविधाजनक हैं। अब होटल […]