Tag Archives: friendship cup

फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल संपन्न ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भूमि गुप्ता को एकल,युगल और मिश्रित युगल में गोल्ड नवगछिया : बिहार दिवस के अवसर पर बी.एन. पिकलबॉल एकेडमी,रामनगरी आशियाना रोड,पटना फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग के एकल स्पर्द्धा के फाइनल मुकाबले में राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमि गुप्ता ( बिहार ) ने सौम्या चौधरी ( बिहार ) को 11-8,11-9 से एवं युगल मुकाबले में भूमि गुप्ता/लक्ष्मी कुमारी (बिहार)ने सुचेता वर्मा व प्रचेता वर्मा (झारखंड) को 11-7,11-5 से पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।मिश्रित युगल में भूमि गुप्ता व अपूर्व गुप्ता (बिहार) ने दीपक पासवान व प्रचेता वर्मा ( झारखंड) को 13-11,15-13 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। पुरुष ओपन के एकल मुकाबले में जिगर विश्वकर्मा (झारखंड) ने अपूर्व गुप्ता (बिहार) को 11-9,08-11,11-3 से हराकर गोल्ड जीता। पुरुष वर्ग ओपन के […]

फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल: भूमि, सौम्या, चंदन और चन्द्रदेव फाइनल में पहुंचे ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । बिहार दिवस के अवसर पर बी.एन. पिकलबॉल एकेडमी, रामनगरी आशियाना रोड, पटना में शनिवार से 5वीं फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें भूमि गुप्ता, सौम्या चौधरी, चंदन पंडित और चन्द्रदेव प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। महिला एकल वर्ग में पहले सेमीफाइनल में राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमि गुप्ता (बिहार) ने सुचिता वर्मा (झारखंड) को 11-8, 11-9 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सौम्या चौधरी (बिहार) ने लक्ष्मी कुमारी (बिहार) को 11-7, 11-5 से मात दी। पुरुष 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहले सेमीफाइनल में चंदन पंडित (झारखंड) ने गौरव कुमार (झारखंड) को 15-9, 15-11 से हराकर फाइनल में […]