December 7, 2024
ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकन्दपुर में क्रिकेट फन मैच का आयोजन || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत सिंधिया मकन्दपुर स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में क्रिकेट फन मैच का आयोजन किया गया। यह मैच कक्षा तृतीय के सेक्शन ए और सेक्शन बी के बीच खेला गया। मैच बहुत ही रोमांचक था।सेक्शन बी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। और निर्धारित पांच ओवर में लगभग छ: की औसत से एक विकेट खोकर बत्तीस रन बनाये।जबकि जवाब में सेक्शन ए के कप्तान आलोक कुमार और ओपनर बैट्समैन निखिल नयन ने पारी की शानदार शुरुआत करते हुए बिना विकेट गंवाए मात्र तीन ओवर में ही तेंतीस रन बनाकर जीत दर्ज किया। इस दौरान फस्ट अंपायर रणवीर कुमार का निर्णय देने का अंदाज बड़ा अनोखा था जिससे बच्चों का काफी मनोरंजन हुआ। सेकेंड अंपायर विवेक गुप्ता थे । […]