July 9, 2024
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की गई जान || GS NEWS
गोपालपुरघटनानवगछियासड़क दुर्घटनाAMBAएनएच 31 तेतरी गुदरिया स्थान के पास हुआ हादसा घटना के बाद उपनयन समारोह में पसरा मातम नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना अंतर्गत तेतरी एनएच 31 गुदरिया स्थान के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध ओम प्रकाश झा की जान चली गई। मृतक की पहचान ओम प्रकाश झा, पिता स्वर्गीय योगानंद झा, घर किशनपुर , थाना – मनिहारी, कटिहार के रूप में हुई है। ओम प्रकाश झा तेतरी में जनेऊ समारोह में भाग लेने आए थे। उनके भांजे तेतरी निवासी विजय कुमार झा पिता उपेंद्र झा, ने बताया कि उनके मामा उनके साथ घूमनें बगीचा गए थे । उनके साथ ही मामा ओम प्रकाश झा बगीचे से आम लेकर वापस घर लौट रहे थे। एनएच सड़क […]