Tag Archives: Gali galoj

Noimg

गाली-गलौज करने का विरोध करने पर दबंगों ने बेरहमी से की मारपीट, केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर निवासी यदुनंदन कुमार मंडल पिता ब्रहमदेव मंडल ने रविवार को झंडापुर थाना में आवेंदन देकर दबंगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि शनिवार की शाम वार्ड संख्या 12 से भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर विसर्जन देखने जा रहे थे तभी जयरामपुर उतरवारी टोला निवासी सौरभ कुमार चौधरी उर्फ मिट्ठू चौधरी पिता राजेश चौधरी उर्फ टुनटुन, मंजीत चौधरी पिता फंटूस चौधरी ने अपने चार पहिया वाहन से उतरकर हीरा बाबा गेट के सामने हाथ में रॉड और श्रीनट लिए आसपास के लोगो को. बेवजह गाली-गलौज कर रहा था जिसका मैंने विरोध किया जिसपर दोनो अभियूक्त ने रॉड औऱ थ्रीनट से मेरे सर पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। […]