Tag Archives: Ganapati bappa moriya

Noimg

गणपति बप्पा मोरया .. जय घोष के साथ गणपति की प्रतिमा का विसर्जन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तेतरी में स्थापित गणपति की प्रतिमा का कलबलिया धार में हुआ शांतिपूर्ण विसर्जन नवगछिया के तेतरी में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमा का शुक्रवार की संध्या बारिश के बूंदों के बीच दर्जनों की संख्या में भक्तों के साथ गणपति बप्पा की शोभा यात्रा पूरे तेतरी ग्राम में घुमाने के बाद स्थानीय कलबलिया धार में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया । विसर्जन शोभा यात्रा में कई दर्जन भक्त गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया जैसे दर्जनों जयकारे लगा रहे थे । वही मौके पर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि लगातार 16 वर्षों से गणपति बप्पा की पूजा उनके दरवाजे पर की जा रही है यह हमारे गांव और हमारे समाज के लिए एक […]