Tag Archives: Ganga diyara me

लोदीपुर गंगा दियारा में हुई गोलीबारी मामले में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार || GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ख़रीक थान क्षेत्र के लोदीपुर गंगा दियारा में वर्चस्व जमाने को लेकर दो अपराधिक गिरोह के बीच हुई गोलीबारी मामले में खरीक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंगा दियारा का कुख्यात अपराधी पप्पू यादव गिरोह के छबिल यादव को हथियार के साथ गुरूवार की सुबह गंगा दियारा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछ ताछ कर रही है. इलाके चर्चा जोरों पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त स्थानों पर गिरफ्तार बदमाश से घटना के संबंध मेंपुलिश पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से ही गंगा दियारा में अशांति की संभावना बढ़ कर गयी है. लिहाजा, पुलिस पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रही है. वर्चस्व जमाने को लेकर दो अपराधिक गिरोह के बीच हुई गोलीबारी में […]

गंगा दियारा में अपराधियों की जमा होने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी ,अंधेरे का लाभ अपराधी भागने में सफल || GS NEWS

गंगानवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने लोदीपुर गंगा दियारा क्षेत्र में अपराधियों की जमा होने की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में दियारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस दियारा में ट्रेक्टर व नाव से दियारा के दुर्गम रास्तों पर चलकर पहुंचे. लेकिन अपराधियों को पुलिस की भनक लग गई और बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस नेकई लूट और अन्य कांड के फरार अभियुक्त कन्हैया कुंवर, पिता-मनोज कुंवर और गुलशन उर्फ गुलवा, पिता-विनय चौधरी, दोनो सोनवर्षा गंगा दियरा के लोदीपुर दियरा क्षेत्र मे एकत्रित हुआ था.जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में था।पुलिस की ट्रेक्टर किचड मे फस जाने और रात्री हो जाने के कारण अपराधी भागने मे सफल रहे.हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई […]

 गंगा दियारा में पहली बार खुले मैदान में समाज के बीच पांच दिवसीय समर कैंप का समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर के सहयोग से लगभग 500 छात्रों का समर कैंप आयोजन महर्षि मेंही इण्टरस्तरीय मैंदान में किया गया. जिनके समापन में मुख्य अतिथि के रुप में भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल उपस्थित हुए। बुलो मंडल ने कहा कि गर्मी के छुट्टियों को शहरी तर्ज पर समरकैंप आयोजन कर समाजिक परंपरागत ढांचे में परिवर्तन कर बड़ी लकीर खींचने का काम किया है. दियारा इलाके में इस तरह कार्यक्रम होना निश्चित रुप से बच्चे मानसिक और शारिरीक रुप से सबल होगें. मौके पर विद्यालय में मैट्रिक में सर्वोच्चय अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. DESK 04