April 25, 2025
गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल: भागलपुर की हिंदू महिला कर रही हैं पीर बाबा की दरगाह की सेवा ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर: जब धर्म की दीवारें इंसानियत और भाईचारे के सामने झुक जाती हैं, तो ऐसे दृश्य उभरते हैं जो देश की आत्मा को और भी महान बना देते हैं। भागलपुर जिले के घोघा प्रखंड स्थित पक्कीसराय बाजीरौज़ा, आमापुर गांव में एक ऐसी ही मिसाल देखी जा सकती है, जहां एक हिंदू महिला गिरिजा देवी वर्षों से वज़ीर बाबा पीर की दरगाह की सेवा कर रही हैं। गिरिजा देवी न केवल दरगाह की साफ-सफाई, देखभाल और चादरपोशी की व्यवस्था संभालती हैं, बल्कि हर शुक्रवार को लगने वाले मेले की व्यवस्था भी खुद करती हैं। उनका मानना है कि इस मजार पर सच्चे दिल से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं, और इसी आस्था के चलते देश के कोने-कोने से लोग यहां […]