Tag Archives: Ganga Mukti aandolan

Noimg

गंगा मुक्ति आंदोलन की 43वीं वर्षगांठ आज ||GS NEWS

आयोजनDESK 1010

गंगा बेसिन, समस्याएं और समाधान पर होगी चर्चा प्रदीप विद्रोही भागलपुर : जिले के कहलगांव में दो दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श गंगा बेसिन – समस्याएं और समाधान की शुरुआत गंगा मुक्ति आंदोलन के 43वी वर्षगांठ पर शुरू हो रहा है. यह आयोजन 23 फरवरी तक चलेगा. 22 फरवरी को काली घाट में 11 बजे से खुला सत्र होगा जिसमें गंगा मुक्ति आंदोलन के इतिहास, उपलब्धि, बाधाएं और वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी. खुले सत्र में आगंतुक अतिथियों के उदगार भी होंगे. इस बीच सम्मेलन में गंगा को गंगा रहने दो, गंगा को अविरल बहने दो विषय पर भी विचार होगा। सुल्तानगंज से कहलगांव तक डॉल्फिन अभ्यारण के कारण मछुआरों की ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ भी चर्चा होगी।गंगा मुक्ति आंदोलन, […]