Tag Archives: Ganga nadi me

Noimg

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से इस्माइलपुर प्रखंड में तटबंध टूटा, बुद्धू चक गांव के लोगों को निकाला सुरक्षित ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : गंगा नदी में अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण इस्माइलपुर प्रखंड के कुछ स्थानों, विशेषकर बिंध टोली स्थित स्पार्न नंबर 8 और 9 पर तटबंध को गंगा का पानी पार कर गया है। इस घटना के कारण बुद्धू चक गांव के ग्रामीण बाढ़ के पानी में फंस गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए बुद्धू चक के निवासियों को बाहर निकाला और उन्हें बाढ़ राहत आश्रय स्थल पर पहुंचाया। राहत आश्रय स्थल पर लोगों के लिए सामुदायिक भोजन, शौचालय, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा सुविधाएं, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पशुओं के लिए भी विशेष शरण स्थली बनाई गई है, जहां उनके लिए चारा की व्यवस्था सुनिश्चित […]

Noimg

नारायणपुर : गंगा नदी में स्नान को गए छात्र की डुबने से मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के मिर्जापुर गंगा घाट में दोस्तों के साथ गंगा स्नान को गए अमरी निवासी उमेश ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र ग्यारवीं कक्षा के छात्र रूपेश कुमार का डुबने से मौत हो गया। घटना की सुचना मिलते ही पुर्व मुखिया रूपेश कुमार मंडल ग्रामीण मछुआरे एवं गोताखोर की मदद से घंटो मशक्कत बाद शव को बाहर निकाला गया।घटना को लेकर पुर्व मुखिया रूपेश कुमार मंडल ने बिहपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ सह आपदा पदाधिकारी को दुरभाष पर घटना की जानकारी दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की. मॉग की।घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराया और मृतक के […]

Noimg

गंगा नदी में बने तटबंध को देखने पहुँचे जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माईलपुर से बिंदटोली में गंगा नदी में बने तटबंध को देखने बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग अभियंता प्रमुख इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने मुख्य अभियंता सहित अन्य अभिनेताओं के साथ निरीक्षण किया.इस मौके पर इन्होंने जल स्तर पर निगरानी करने को कहा साथ ही अभियंता प्रमुख ने सैदपुर गांव के समीप स्पर संख्या 6 एन के पास सोल कटिंग का भी जायजा लिया. जहां पर सोल कटिंग के बाद नदी की धारा पर दबाव तटबंध पर कम होगा. साथ ही चल रहे कार्यों को लेकर के भी जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि समय रहते हुए इस्माईलपुर से बिंदटोली के बीच कार्य पूरा करा लें. अभियंता प्रमुख ने बताया कि इस्माईलपुर से जहान्वी चौक के बीच बने तटबंध पर जीएसवी का […]

गंगा नदी में डुबने से महिला की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा गंगा घाट में भवानीपुर गांव की महिला का स्नान के दौरान डुबने से मौत हुआ.ग्रामीण के देखने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो शव को पहले पहचान नहीं पाये.सूचना भवानीपुर पुलिस को मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह दलबल के साथ पहुंच कर शव को थाना लाया.घटना सुबह लगभग पांच बजे की है थाना पर जब आसपास गांव के लोग जुटने लगे तो किसी ने भवानीपुर गांव के परदुमन सिंह की पत्नी लाखो देवी 55 बर्षीय के रूप में पहचान किया. तब भवानीपुर पुलिस ने परिजन को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। परिजन ने बताया कि हर रोज की तरह पूजा करने के लिए गंगा स्नान करने जाती थी उसी […]

गंगा नदी में कटाव से तीन दर्जन से अधिक घर गंगा नदी में समाये, कटाव पीड़ितों की नहीं ली सुध आला अधिकारियों ने ||GS NEWS

कटावगंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

पलायन को मजबूर तिनटंगा दियारा के विस्थापित परिवार , दहशत में है विस्थापित परिवार     गोपालपुर :-रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी में जल स्तर घटने के बावजूद कटाव एक बार फिर से तेज हो गया है . बीते  एक माह में  लगभग चालीस से पचास महादलित परिवारों का घर कटाव की भेंट चढ़ चुका है . कटाव से विस्थापित सभी परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं .विस्थापित सभी परिवार खुले आसमान के नीचे नारकीय जीवन जीने को विवश हैं .ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से लाख गुहार लगाने के बावजूद  अब तक किसी भी प्रकार का राहत मुहैया नहीं कराया गया है. प्रशासन अब तक  कुंभकर्णी अवस्था में है. विस्थापित परिवारों का हाल बेहाल […]

गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से हो रही मौत पर अंकुश लगाने को लेकर डॉ अजय ने लोगों को किया जागरूक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जीवन जागृति सोसाइटी में बरारी घाट पर फ्लोटिंग और पोर्टेबल वेरीकेटिंग का किया निजात भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर जिले में लगातार लोगों के डूबने से हो रही मौतों को बचाने को लेकर फ्लोटिंग एंड पोर्टेबल बैरिकेटिंग का निजात जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा किया गया है। जिसका बरारी घाट पर लाइव डेमोंसट्रेशन कर दिखाया गया। जिसमें दो बास में पत्थर बांधकर और उसके ऊपर लाल पताका लगाकर गंगा के खतरे वाले लेवल के पास रख दिया गया। जिससे आम लोग इससे आगे ना जाए। वही डूबने के वाद अगर लोगों को निकाला जाता है तो उसका उपचार किस तरह से घाट पर किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके इसको लेकर आम लोगों […]

गंगा नदी में मछली की शिकार कर रहे मछुवारे के साथ रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट किया ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गंगा नदी में मछली की शिकार कर रहे मछुवारे के साथ रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट किया। इस संबंध में कहलगांव कागजीटोला निवासी किशोर सहनी ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। जिसमें बताया गया कि मेरे मुहल्ले के दर्जनों मछुवारे रमेश सहनी, सेवक सहनी, टुन्ना सहनी, मिथुन सहनी, सुनील सहनी व विनोद सहनी वगैरह अन्य दिनों की . तरह गंगा नदी में बुधवार को छोटी नाव से शिकारमाही करते हुए तिनटंगा घाट के पास मतरोजा धार के पास पहुंचे कि हथियार से लैस तीन अञात अपराधियों द्वारा पांच हजार रुपए प्रति नाव रंगदारी की मांग किया गया।नहीं देने पर मारपीट किया गया।थानाध्यक नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान […]

गंगा नदी के कटाव से बुधुचक विस्थापित का नहीं हो पाया हैं पुनर्वास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गंगा नदी के कटाव से गोपालपुर प्रखंड के बुद्धू चक गांव में वर्ष 2008 में पूर्ण रूप से गंगा में समा गया था। कटाव से विस्थापित परिवार बुद्धूचक के करीब 85 परिवार नवगछिया एनएच 31 के जीरो माइल के बगल में बसे हैं। सरकार ने इन विस्थापितों को बसाने के लिए सरकारी जमीन दो एकड़ आवंटित किया हैं। गोपालपुर अंचल ने विस्थापितों के लिए कालूचक में दो एकड़ भूमि भी दिया गया हैं। जमीन का पर्चा विस्थापित परिवार को दिया गया हैं। किंतु उस जमीन पर प्रशासन आज विस्थापित परिवार का पुर्नवास नहीं करवा सकी हैं। उस जमीन पर आज भी दबंगों का कब्जा हैं। गोपालपुर अंचल में कई महादलित परिवार अभी भी ऐसे हैं जिन्हें पर्चा तो मुहैया करा […]